Amala Yoga
If an auspicious planet is present in the tenth house from the ascendant or the moon, Amala Yoga is formed. Amala Yoga can be formed with both moon and ascendant. Being related to employment, Amala Yoga helps in achieving success in matters related to career.
A person born with this Yoga is morally sound and has a number of qualities. He believes in social welfare and is always a helping hand to others. Such a person is always liked by the people around him and is content with life at any point of time. He is even respected in his working area because of his work.
अमला योग -
लग्न से दशम स्थान में शुभ ग्रह हो तो अमला योग का निर्माण होता है। चन्द्रमा से दशम में शुभ ग्रह होने पर भी माना जाता है।
चंद्रमा जिस राशि पर स्थित हो वहां से दसवें स्थान पर यदि शुभ ग्रह स्थित हो तो अमला योग होता है। लग्न से दशवे स्थान पर यदि शुभ ग्रह स्थित हो तो अमला योग माना जाता है।जिस जातक की कुंडली में अमला योग होता है। वह पूर्ण सुखी जीवन तो बिताता ही है। सामाजिक रूप से भी सम्मान प्राप्त करता है। वह अपनी ईमानदारी, सज्जनता, अपने शुभचरित्र एवं मिलनसारिता से सभी का हृदय जीत लेता है। दशम भाव में जो ग्रह स्थित हो उस दशा में जातक भरपूर लाभ प्राप्त करता है तथा सामाजिक कार्यों में उसकी रूचि बढ़ती है। दशम भाव में जैसा ग्रह हो वैसा ही कार्य में जातक सफलता एवं सम्मान प्राप्त करता है। व्यापारी हो तो व्यापार में, सेवा में हो तो सेवा क्षेत्र में, नौकरी में हो तो उच्च पद की प्राप्ति करता है।