Sunday, March 15, 2015

विक्रम संवत् 2072 - 21 मार्च 2015 - शनिवार



शनिवार, 21 मार्च 2015 से नव वर्ष विक्रम संवत् 2072 प्रारंभ हो रहा है। इसी दिन से देवी मां की आराधना का विशेष पर्व चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो रहा है और इस दिन गुड़ी पड़वा भी है। नए हिंदी वर्ष का नाम कीलक होगा एवं इसका राजा शनि एवं मंत्री मंगल होगा। नए वर्ष का प्रवेश लग्न कर्क है, जिसमें गुरु वक्री है, पूरे वर्ष राजा शनि, अपने शत्रु मंगल के स्वामित्व वाली राशि वृश्चिक में रहेगा। मंगल इस वर्ष का मंत्री भी है, जो कि विभिन्न राशियों में विचरण करता हुआ राजा शनि पर भी बुरा असर डालेगा। इस कारण सभी 12 राशियों पर शनि एवं मंगल का सीधा असर रहेगा।

No comments:

Post a Comment